बिज़नेस

रिलायंस के बोर्ड ने बोनस शेयर देने की मंजूरी दी, शेयरहोल्डर्स को कंपनी का एक के बदले एक शेयर मिलेगा, एक साल में 24.55% बढ़ा स्टॉक..

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने आज यानी 5 सितंबर को शेयरधारकों को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। 1:1 रेश्यो का मतलब है कि एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक के बदले एक शेयर मिलेगा। पात्र शेयरधारकों का पता लगाने के लिए कंपनी जल्द रिकार्ड डेट की घोषणा करेगी।

1980, 1983, 1997, 2009 और 2017 के बाद यह छठी बार होगा जब कंपनी की ओर से अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी होंगे। बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है। रिलायंस ने 29 अगस्त को अपनी AGM से पहले मीटिंग का ऐलान किया था।

शेयर प्राइस कम करने के लिए दिया जाता है बोनस
कंपनियां मुख्य रूप से अपने स्टॉक को रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ज्यादा एक्सेसिबल बनाने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं, खासकर जब शेयर की कीमत काफी बढ़ जाती है। 2024 में अब तक रिलायंस के शेयर 17% बढ़ चुके हैं और ₹3,000 के निशान से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

रिलायंस का शेयर एक साल में 24% बढ़ा

कंपनी के शेयर में आज 1.26% की गिरावट रही। ये 38 रुपए गिरकर 2991 रुपए पर बंद हुआ। एक साल में रिलायंस का शेयर 23.41% चढ़ा है। वहीं बीते 6 महीने में शेयर लगभग फ्लैट रहा है। एक महीने में शेयर में करीब 4% की तेजी आई है।

रिलायंस AGM- जियो यूजर्स को 100GB फ्री-स्टोरेज देने का ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 29 अगस्त को अपनी 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया था। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया था कि इसमें जियो यूजर्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा।

 

Leave a Reply

Back to top button