छत्तीसगढ़

CG- कार शोरूम के पीछे मिली युवक की लाश..हत्या के बाद पहचान छिपाने चेहरे पर डाला एसिड..

रायपुर

राजधानी में सरोना स्थित जगुआर कार शोरूम के पीछे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक के सिर पर लोहे की भारी वस्तु से वार कर नृशंस हत्या की गई हैं. वहीं मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे में एसिड डाल दिया गया था.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान चंदन (छुट्टन) यादव निवासी भैंसथान सरोना के रूप में हुई हैं. मृतक ऑटो चलाने का काम करता था. हत्या ऑटो के पेचकस या जैक रॉड से किया जाना माना जा रहा है. मृतक के चेहरे पर ऑटो की बैटरी से एसिड निकालकर डाला गया है.युवक की लाश की सूचना मिलते ही पुलिस जांच के लिए पहुंची।डीडी नगर थाना पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर जांच में जुटी हुई है.

 

Back to top button