नेशनल

BIG BREAKING : सचिन पायलट समेत तीन मंत्री बर्खास्त… प्रदेश अध्यक्ष बने गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर

राजस्ठान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम में नया मोड़ आ गया है. राजस्थान के सियासी संकट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलड़ा भारी दिख रहा है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों ने अशोक गहलोत को अपना नेता माना.
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. इसके बाद राजस्थान मंत्रिमंडल से सचिन पायलट और उनके दो करीबी मंत्रियों को बर्खास्त किया जा रहा है.

 

सचिन पायलट को गहलोत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है. उनकी जगह पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है. कांग्रेस के कई नेताओं ने पायलट को मनाने की बहुत कोशिश मगर वह नहीं माने, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने यह फैसला किया है. दिल्‍ली से जयपुर गए रणदीप सुरजेवाला ने पायलट को हटाने का ऐलान किया. उनकी जगह पर ओबीसी नेता गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. सुरजेवाला ने यह ऐलान करते हुए सचिन पायलट को खूब कोसा. उन्‍होंने यह जता दिया कि पार्टी ने पायलट को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की. इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद 102 विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की में सर्वसम्मति से सचिन पायलट को पार्टी से बाहर कर देने की मांग की थी. पायलट समेत उनके समर्थक विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुए. सचिन पायलट खेमे ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री हटने तक कोई समझौता नहीं होगा. पायलट समर्थक विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है. इसे भी पढ़ें: बेंगलोर में कोरोना संक्रमण रोकने को सात दिन के लॉकडाउन में की गयी है काफी सख्ती कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बहुमत की सरकार को अस्थिर करने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा के इस जाल में सचिन पायलट के साथ कुछ और कांग्रेस विधायक भी उलझ गए हैं. दो दिन से जयपुर में डेरा डाले कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “हमने खुले दिल से सचिन पायलट से कहा था कि आप वापस आइए. हम मिल-बैठकर सारी समस्याएं सुलझाएंगे.”

Back to top button