नेशनल

19 वर्षीय युवती से बलात्कार और हत्या के आरोपी राहुल करमवीर जाट की हुई गिरफ्तारी, हुए हैरान करने वाले खुलासे

वलसाड
गुजरात में 19 वर्षीय युवती से बलात्कार और हत्या के आरोपी राहुल करमवीर जाट की हाल ही में हुई गिरफ्तारी से कुछ बेहद हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। गुजरात पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि पकड़ा गया आरोपी एक सीरियल किलर है, जो मुख्य रूप से एक महीने के भीतर कई राज्यों में ट्रेनों में हुई कम से कम चार और हत्याओं के साथ-साथ अन्य अपराधों में शामिल रहा है। 6 राज्यों की पुलिस के कड़े साझा प्रयास और गुजरात के कई जिलों में लगभग 2,000 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद 24 नवंबर को गुजरात के वलसाड में वापी रेलवे स्टेशन पर आरोपी राहुल करमवीर जाट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी खासकर ट्रेनों के विकलांग डिब्बों और महिलाओं के डिब्बों में अकेले यात्रियों को निशाना बनाता था।

गुजरात में सीरियल किलर को कैसे पकड़ा गया?
हरियाणा का रहने वाले 30 वर्षीय राहुल जाट को 24 नवंबर को कई राज्यों में बड़े पैमाने पर चलाए गए अभियान के बाद पकड़ा गया। वलसाड के पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने बताया कि सीरियल किलर को पुलिस ने उस समय पकड़ा, जब वह बांद्रा-भुज ट्रेन में यात्रा कर रहा था। पुलिस को 14 नवंबर को वलसाड जिले के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की कथित हत्या और बलात्कार के बाद यह पहली सफलता मिली।

2000 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
मृतक युवती के शव की फॉरेंसिक जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने कई जांच टीमें बनाईं और 2000 से अधिक सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालीं। आरोपी को रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा गया, उसने वही कपड़े पहने हुए थे जो उस क्षेत्र से बरामद किए गए थे, जहां युवती का शव मिला था। पुलिस टीम ने संदिग्ध की पहचान वापी रेलवे स्टेशन पर उसके लंगड़ेपन से की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रेलवे स्टेशन पर राहुल जाट को खौफनाक अपराध करने के बाद कुछ खाते हुए भी देखा गया था। आरोपी की पहचान के बाद गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के पुलिस बलों ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया। जांच में पता चला कि उसने कई राज्यों में कई हत्याएं की हैं।

क्या है राहुल जाट का आपराधिक इतिहास
वलसाड एसपी के मुताबिक, आरोपी ने 25 अक्टूबर को सिगरेट को लेकर हुए विवाद के बाद कर्नाटक में बेंगलुरु-मुर्देश्वर ट्रेन में एक साथी यात्री की हत्या कर दी थी। पश्चिम बंगाल में उसने 19 नवंबर को कटिहार एक्सप्रेस में एक 63 वर्षीय व्यक्ति की चाकू से हत्या कर उसे लूट लिया था। गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले, उसने 24 नवंबर को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मैंगलोर स्पेशल एक्सप्रेस में एक महिला की हत्या कर दी थी। वाघेला ने कहा, “अक्टूबर 2024 में उसने सोलापुर के पास पुणे-कन्याकुमारी ट्रेन में एक महिला यात्री का यौन उत्पीड़न किया और उसकी हत्या कर दी और इस मामले की जांच चल रही है।”

कौन है सीरियल किलर राहुल जाट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा में रोहतक जिले के रहने वाले राहुल करमवीर जाट ने 5वीं क्लास में ही पढ़ाई छोड़ दी है। उसने कथित तौर पर कई अपराध कबूल किए हैं। एएनआई के मुताबिक, राहुल एक दिव्यांग व्यक्ति है जो अपनी बीमारी का फायदा उठाकर आरोपी खुलेआम ट्रेनों में यात्रा करता था।

Leave a Reply

Back to top button