मध्य्प्रदेश

झाड़ियों में छुपे बाघ ने बकरी चराने वाले पर पीछे से किया हमला

उमरिया

उमरिया जिले में बाघ के द्वारा हमले किए जाने की घटनाएं आम बात हो गई है वही आज की घटनाएं समान्य वन मंडल पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमहा और खलौध के बीच का है जहां आज  एक चरवाहे को  दोपहर झाड़ियां में छिपे बाघ ने पीछे से हमला कर दिया वहीं भागने कूद कर मेरे सर को पकड़ लिया लेकिन मेरे साथ कुछ साथियों ने मुझे बाघ के चंगुल से छुड़ा लाए वहीं घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित रामलाल बैगा पिता सतई बैगा उम्र 60 साल निवासी ग्राम उचेहरा ने बताया कि  झाड़ियां में छिपा हुआ था

Leave a Reply

Back to top button