भोपाल
सी. एम. राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा, भेल, भोपाल, में "एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 18/01/25 नागालैंड से आए अधिकारियों एवं विद्यार्थियों के सांस्कृतिक दल का संस्था की प्राचार्य डॉ. पूनम अवस्थी एवं उप प्राचार्य श्रीमती रेखा श्रीवास्तव द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नागालैंड से आए एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान की श्रीमती. टेमसुनारो ऐएर, (आईएएस ) स्टेट मिशन डायरेक्टर समग्र शिक्षा, नागालैण्ड 2. श्री. केलहीखा केन्ये , डिप्टी मिशन डायरेक्टर समग्र शिक्षा नागालैंड डॉ. विपिन वर्मा , कोर्डिनेटर एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रोग्राम प्रभारी, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं मुख्य अतिथियों ने अपने अनुभव साझा किए एवं नागालैंड की संस्कृति के बारे में बताया l
नागालैंड से आये विद्यार्थियों ने नागालैंड के लोक नृत्य प्रस्तुत किए एवं विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का आनंद उठाया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं बुंदेलखंडी लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए । नागालैंड से आए विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से उपहार भी दिए गए ।नागालैंड से आए सांस्कृतिक दल के सभी सदस्य एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से मिलकर गौरान्वित महसूस किया एवं एक दूसरे राज्य की संस्कृति,रीतिरिवाज, रहन सहन ,नृत्यकला , पर्यटन, भाषा ,शिक्षा ,खेल की जानकारी का आदान प्रदान किया l नागालैंड स्टेट मिशन की डायरेक्टर ने विद्यार्थियों को नागालैंड आने का निमंत्रण भी दिया । उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय की कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रतिभा पटेल एवं समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा l