मेष राशि वालों के लिए
आज के दिन आपका थोड़ा मध्यम रहेगा । यात्रा के योग बनते हैं, जो ना जाए हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं तबीयत थोड़ी खराब महसूस कर सकते हैं ।आज के दिन आप अध्यात्मिक कार्य में व्यस्त होंगे पूजा-पाठ में आपका मन लगेगा।
उपाय के लिए
चंद्रमा की चांदनी में 15 से 20 मिनट बैठे आज का शुभ अंक है 4
वृषभ राशि के लिए
आज के दिन आप का विपरीत रहेगा ।जिसकी वजह से मन खराब रहेगा यात्रा होगी। मन विचलित रहेगा। यात्रा करने से बचें।
उपाय के लिए
5 कन्या को 8 साल से कम की हरा पिस्ता का बर्फी खिलाए। आज का शुभ अंक 3
वृषभ राशि के लिए
आज का दिन आपका सामान्य रहेगा व्यापार भी सामान्य चलेगा ।मनमुटाव से बचें यात्रा करने से बचें।
उपाय के लिए
घर के गमले में सफेद मार्बल रखें इससे आपके व्यापारी लाभ होगा। आज का शुभ अंक 3
कर्क राशि के लिए
आज के दिन आप अपने शत्रुओं को परास्त करेंगे ।आपके सामने आपके शत्रु नहीं दिखेंगे। अगर कोई छोटी सी भी तो चोट लगी हो तो उसको नजरअंदाज ना करें।
उपाय के लिए
शिवजी को जल चढ़ाएं। आज का शुभ अंक है 3
सिंह राशि के लिए
आज का दिन आपका सामान्य रहेगा ।अति भावुकता में अपना समय व्यतीत ना करें ।आपने बच्चों को लेकर आज आपको स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है।
उपाय के लिए
सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं ।आज का शुभ अंक है 4
कन्या राशि के लिए
आज के दिन अगर आप वाहन जमीन ना खरीदे तो अच्छा है ।अपने और अपने मां की स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
उपाय के लिए
अपने इष्ट देवता का सोने की मूर्ति बनाकर उसको पूजा करें। शुभ अंक है7
तुला राशि के लिए
दिन आपका बहुत ही बेहतर रहेगा। किए हुए कार्य का परिणाम बहुत शुभ मिलेगा। अपने स्वास्थ्य और खानपान में ध्यान रखें।
उपाय के लिए
केसर की पुड़िया अपने आचरण में बांध के रखे। आपका शुभ अंक है 2
वृश्चिक राशि के लिए
आज का दिन आपका कार्य माध्यम रहेगा। घर के किसी सदस्य मनमुटाव होने की संभावना है ।आपने वाड़ी में नियंत्रण रखें।
उपाय के लिए
रात में चांद की चांदनी में 15 से 20 मिनट बैठे। आपका शुभ अंक है 7
धनु राशि के लिए
आज के दिन आपको सरकार प्रशासन से सहयोग मान सम्मान प्राप्त होने की संभावना है ।कार्य क्षेत्र में आप अच्छा करेंगे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए थोड़ा चिंतित रहेंगे।
उपाय के लिए
हनुमान चालीसा का पाठ करे करें। आज का शुभ अंक है 9
मकर राशि के लिए
आज के दिन आपको सिर दर्द और आंखों में दर्द महसूस हो सकता है ।आपके कार्य मध्यम रहेंगे अपनी वाणी में नियंत्रण रखें।
उपाय के लिए
अपने जेब में हरे रंग का रुमाल रखें। आज का शुभ अंक है
कुंभ राशि के लिए
आज का दिन आपका अनुकूल रहेगा। अपने वरिष्ठ या सीनियर से मनमुटाव से बचें। अपनी वाणी में नियंत्रण रखें कार्यक्षेत्र पर सफलता प्राप्त होगी यात्रा के योग बनेंगे जो लाभ देंगे।
उपाय के लिए
अपने घर के द्वार में कोई भी लोहा का सामान इकट्ठा ना होने दें ।आपका शुभ रंग है 8
मीन राशि के लिए
आजा आप किसी कोर्ट कचहरी के वाद-विवाद में है तो आपको अनुकूल परिणाम नहीं प्राप्त होंगे। कार्य व्यवसाय में दिन अच्छा रहेगा। पिता के स्वास्थ्य को नजरअंदाज ना करें।
उपाय के लिए
कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं इससे आपको पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी ।आज का शुभ अंक है 2
****आज का बहुमूल्य उपचार है****
ऐसे तो महामारी का काल चल ही रहा है लेकिन जिन लोगों की भी कुंडली में राहु केतु या शनि की दशा चल रही है उन्हें ज्यादा सतर्क रहना चाहिए क्योंकि ऐसे समय में बॉडी की इम्युनिटी भी कमजोर महसूस करती है।