पाखंजुर,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके ने नरहरपुर विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र दुधावा में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) रमादेवी वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कोयलीबेड़ा नियत की गई है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक रमादेवी वर्मा को प्रसव उपरांत हितग्राहियों से पैसा लेने की शिकायत में खण्ड चिकित्सा अधिकारी नरहरपुर द्वारा किये गये जांच में सही पाये जाने पर उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर को प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित किया गया है।