छत्तीसगढ़

नगर मे अभी भी बिक रहा गांजा… युवाओ का जिंदगी हो रहा तबाह

नवापारा राजिम

नगर मे एक बार फिर से शहर के अलग अलग जगहों से गांजा बेचने की शिकायत मिल रही है ! ज्ञात हो की लाक डाउन मे नगर के अंदर मादक पदार्थो का खुलेआम विक्रय करने और नगर के अंदर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले लोगों की संख्या मे इजाफा हुआ जिसे लेकर बीच मे स्थानीय पुलिस सहित रायपुर साइबर क्राइम ने रोक लगाने का काम किया था लेकिन अब पुनः ये लोग कुछ दिन शांत बैठने के बाद इन सभी गलत धंधों मे लिप्त हो गए है और खुलेआम गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ बेचना प्रारम्भ कर दिया है ! जिसके चलते अब नगर के सोमवारी बाजार, इंदिरा मार्केट, बस स्टैंड सहित अन्य कई सार्वजनिक जगह मे गांजा के शौकीन खुलेआम गांजा पीते नजर आते है ! नशे मे चूर रहने वाले इन लोगों को ना तो पुलिस का डर है और नही किसी जनता का ! अगर कोई इन्हे कुछ कह दे तो ये उन्हें मारने पीटने तक पर उतर जाते ! सूत्रो से पता चला है की वर्तमान मे नगर के रेलवे क्रासिंग के पास एक महिला गांजा बेच रही है, वही स्थानीय नवापारा राजिम को जोड़ने वाले पुल के निचे कब्रिस्तान के सामने भी एक युवक द्वारा खुलेआम गांजा बेचने की शिकायत मिल रही है ! पूर्व मे इन दोनों पर पहले भी बड़ी कार्यवाही पुलिस द्वारा किया जा चूका है लेकिन इन्होने इस व्यवसाय को छोड़ कोई अन्य व्यवसाय करने को तैयार ही नही है और खुलेआम मादक पदार्थो का विक्रय कर नगर के युवाओ को मौत के मुँह मे धकेलने का प्रयास कर रहे है ! गांजा की एक छोटी पुड़िया 50 रूपये की होती है तो फिर उससे बड़ी 100 की होती है वही शराब की कीमत ज्यादा होने के चलते ये नशेड़ी इसे दो तीन लोग मिलकर खरीद लेते है और जहाँ तहा भीड़ भाड़ वाली सभी जगहों पर गांजा पीते नजर आते है ! इससे नगरवासियो मे इन गांजा बेचने वालो के खिलाफ भारी आक्रोश है, और उन्होने स्थानीय थाना प्रभारी सहित सीएसपी राखी व रायपुर पुलिस अधीक्षक अजय यादव से नगर मे तेजी से पनप रहे इन अवैध कारोबार पर नकेल कसने की मांग की है ! जिस पर सीएसपी राखी ने आस्वस्त किया है की जल्द ही इन लोगों पर कार्यवाही की जायेगी !

Back to top button