छत्तीसगढ़

BREAKING : छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की 30 जुलाई को होने वाली आमसभा और चुनाव स्थगित

रायपुर

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा 30 जुलाई को आयोजित आमसभा और चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब यह बैठक 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसी दिन कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ने के कारण बैठक की तिथि एक बार फिर आगे बढ़ाई गई है। यह बैठक 8 अगस्त को रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में सुबह 11 बजे बुलाई गई है। बता दें इसके पहले बैठक 25 जुलाई को होने वाली थी इसके बाद इसे 30 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया था। राजधानी समेत कई जिलों में 22 से 28 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगने के कारण 25 जुलाई को होने वाली CGOA की आमसभा और चुनाव को स्थगित किया गया था।

Back to top button