छत्तीसगढ़

CG BREAKING : अतिरिक्त कलेक्टर का गनमैन और ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव… मचा हड़कंप… आज 4 नए मरीजों की हुई पुष्टि

पेंड्रा

छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इनमें ज्यादातर जवान, पुलिस स्टाफ, हेल्थ वर्कर, नेता, प्रशासनिक अफसरों के ड्राइवर सहित अन्य लोग संक्रमित मिल रहे हैं। आज पेंड्रा जिले में सामने आए 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें एक गौरेला एसडीएम का ड्राइवर संक्रमित पाया गया तो वहीं अतिरिक्त कलेक्टर का गनमैन और ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा जिले में बाहर से आए एक पुलिस स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।बता दें कि जिले में अबतक 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं अब सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 7617 हो गई है। इनमें से 4944 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2630 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 43 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Back to top button