रायपुर
सांसद सुनील सोनी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपनी ग़ैर-ज़रूरी राजनीतिक नौटंकियों के तामझाम पर तो प्रदेश के खजाने को लुटाने में ज़रा भी नहीं हिचकिचाती पर लोक-कल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए राशि देने या केंद्र को अपना हिस्सा देने में प्रदेश सरकार के हाथ-पाँव फूलने लगते हैं।सोनी ने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ जारी जंग में भी प्रदेश सरकार ने न तो एक धेला टेस्टिंग लैब या कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्था के लिए खर्च किया, न लॉक डाउन से प्रभावित परिवारों और प्रवासी श्रमिकों को एक रुपए की सहायता दी और न ही कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया। किसानों को अपने वादे के बावज़ूद धान का पूरा भुगतान करने में तो यह सरकार आनाकानी कर ही रही है, तेंदूपत्ता श्रमिकों के बोनस व बीमा की राशि, उनके परिजनों की पेंशन और छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति की पूर्ववर्ती सरकार की महती योजनाओं को भी इस सरकार ने रोक रखा है।