बलौदबाजार
जिले में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने नौकरी लगाने के नाम पर 15 करोड़ की ठगी की है। जिस महिला पर यह आरोप लगा है वह महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व कर्मचारी बताई जा रही है। महिला ने नौकरी लगाने के नाम पर 17 लोगों से 15 करोड़ रूपए ऐंठ लिए। वहीं अपने खिलाफ शिकायत की भनक लगते ही उसके फरार होने की खबर है।मिली जानकारी के मुताबिक मामला बलौदाबाजार के कोतवाली थाने का है। सभी 17 पीड़ितों ने थाने में महिला के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पीड़ितों ने पैसे के लेन देन का ऑडियो और वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। जिस महिला पर ठगी का आरोप लगा है उसका नाम अनीला चोपड़ा बताया जा रहा है। वह पहले महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ थी।खबर है कि महिला ने ऐसे ही 200 बेरोजगारों से भी नौकरी के नाम पर ठगी की है। मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ितों ने ठगी की लिखित शिकायत की है। उनसे दस्तावेज लिए गए है, जिसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद मामले में दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।