छत्तीसगढ़

प्रेमिका से एकतरफा प्यार.. प्रेमी जोड़े ने दोस्तों के साथ मिलकर दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम.. चारों आरोपी गिरफ्तार..

जांजगीर

बाराद्वार पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मामले को 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस हत्याकांड के आरोपियों विजय कुमार रात्रे, दिनेश कुमार बंसल, गोपाल बंसल और सरस्वती सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है। हत्या की वजह आरोपी की प्रेमिका से मृतक का एकतरफा प्यार बताया जा रहा है।बाराद्वार थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया, कि मुक्ता बाराद्वार निवासी दिलीप खांडे (32) पिता स्व. रामा खाण्डे और तिरीथ खांडे (18) पिता छत्तेलाल दोनों युवक बुधवार की रात 8 बजे एक साथ घर से निकले थे। इसके बाद दोनों रातभर घर वापस नहीं लौटे। गुरूवार की शाम को दोनों युवकों की लाश रस्सी और साड़ी से बाइक में बंधी बाराद्वार के बड़े नहर में मिली थी। नहर से दोनों की लाश और बाइक को बाहर निकाला गया। दोनों युवकों के शरीर में चोट के निशान और नहर पार में खून के धब्बे मिले थे। दोनों युवकों की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के नहर में फेंक दिया गया था। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। शुक्रवार को विवेचना के दौरान पुलिस ने मुक्ताराजा के वार्ड 9 निवासी संदेही विजय कुमार रात्रे (23) पिता सोनाचंद रात्रे, दिनेश कुमार बंसल (20) पिता अशोक कुमार गोपाल बसंल (19) पिता प्रदीप बसंल और सरस्वती सूर्यवंशी (22) पति स्व. श्रीलाल सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिस पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Back to top button