रायपुर
कोरोना संक्रमितों के लिहाज से रायपुर इन दिनों प्रदेश का हॉटस्पॉट बन गया है. गुरुवार को अकेले रायपुर में 122 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 14 सदाणी दरबार से है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए कोरोना मरीज सदाणी दरबार, भाठागांव, पंडरी, राजीव नगर, चौबे कॉलोनी, सरस्वती नगर, देवेंद्र नगर, संजय नगर, संतोषी नगर, बैरन बाजार, सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा, गुढ़ियारी, बिरगांव, प्रोफेसर कालोनी, शांति नगर, टाटीबंध और कुशालपुर से सामने आए हैं.