छत्तीसगढ़

लॉकडाउन : राजधानी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च…लोगों से की नियम पालन की अपील…

रायपुर

कोरोना के बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर आज से रायपुर समेत कई जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है। राजधानी पुलिस ने कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देशन में जयस्तंभ चौक से सिटी कोतवाली तक फ्लैग मार्च निकाली गई। इस दौरान कलेक्टर भारतीदासन, एसएसपी अजय यादव व डीएसपी मणिशंकर चंद्रा पुलिस लाइन सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने लॉकडाउन का शहरवासियों को सख्ती से पालन करने व कोरोना महामारी के नियमों को पालन करने की अपील की है।लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं करने वालों व बेवजह शहर में घुमने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। नियमों का पालन कराने के लिए आज सुबह से ही शहर के सभी सिग्नल व चौक-चौराहों में पुलिस जवान तैनात दिखे। निर्धारित समय सुबह 10 बजे के बाद शहर में निकलने वालों को पुलिस पहले समझाइश दे रही है उसके बाद उठक-बैठक जैसे पैंतरे आजमा रही है। कई जगहों पर पुलिस थोड़ी ज्यादा सख्त नजर आ रही है।

Back to top button