रायपुर
बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह को छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष बनने पर सरायपाली एवं बसना के युवा कांग्रेसियों ने राजमहल सरायपाली पहुँच कर बधाई दी।युकां सरायपाली विधानसभा अध्यक्ष संजय चौधरी बसना विधानसभा अध्यक्ष खालिद दानी ने बधाई दी । जिसमें मुख्य रूप से राजमहल सरायपाली में रुकमणी सुभाष पटेलबजनपद अध्यक्ष बसना , हेमसागर पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण सरायपाली ,योगेश साव जनपद पंचायत सभापति बसना,फूलचंद पटेल जनपद सदस्य, नरेश पटेल सचिव संघ अध्यक्ष बसना,गुरुबख्शीस आहूजा,संतलाल पटेल,देवधर चौहान,प्रफुल्ल भोई,चित्रसेन बीसी, अंकित छाबड़ा,सुशील प्रधान, उपस्थित थे।