छत्तीसगढ़

दिल्ली चुनाव परिणाम: AAP को सबसे बड़ा झटका, पूर्व CM अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, प्रवेश वर्मा जीते..

दिल्ली। विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भगवा लहराता दिख रहा है। बीजेपी की सूनामी में आम आदमी पार्टी उड़ गई है। विधानसभा चुनाव के परिणाम में आम आदमी पार्टी की सत्ता से जहां बाहर होती नजर आ रही है, वहीं पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही मनीष सिसोदिया चुनाव हार गये है।

लंबे समय पर देश की राजधानी दिल्ली में भगवा परचम लहरा रहा है। आम आदमी पार्टी को करारी हार की तरफ धकेलते हुए बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। अभी तक के नतीजों और रुझानों में बीजेपी 48 सीटों के बंपर बहुमत के साथ दिल्ली जीत रही है, जबकि आप महज 24 सीटों पर सिमट रही है। 2020 में 62 सीटों के प्रचंड बहुमत से दिल्ली की कुर्सी पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक और उसके बड़े नेता एक एक कर चुनाव हार रहे हैं। पटपड़गंज सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ने वाले मनीष सिसोदिया भी हार गए हैं।

दिल्ली चुनाव में पूरे देश की नजर नई दिल्ली सीट पर थी। यहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और पूर्व सीएम साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश साहब सिंह वर्मा बीजेपी की टिकट पर मैदान में थे। यह सीट दिल्ली की लकी सीट भी मानी जाती है। यहां से जो जीत सत्ता में वही काबिज भी हुआ है। सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई, तो बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने पहले राउंड में बढ़त बनाई। इसके बाद अगले तीन राउंड तक केजरीवाल आगे रहे। लेकिन मामला टक्कर का था। संदीप दीक्षित मुकाबले में कहीं नहीं थे।

Leave a Reply

Back to top button