छत्तीसगढ़

सोने के गहने, नकदी सहित क्रेटा कार की चोरी..

 

बलौदाबाजार-भाटापारा

सुने मकान में सोने के गहने, नकदी सहित एक क्रेटा कार की चोरी करनेवाला चोर को पकड़ा गया है,आरोपी से चोरी का सोने के जेवर, नगदी रकम, मोबाइल, स्मार्ट वाच एवं एक क्रेटा कार किया गया बरामद किया गया है ,पुलिस टीम को आरोपी से कुल किमती ₹11,01,900 का सामान बरामद करने में मिली सफलता ,आरोपी से चोरी मे प्रयुक्त मोटरसायकल, 02 नग कटर, गुलाबी रंग का टार्च एवं 02 नग मोबाइल भी किया गया जप्त।

प्रार्थी चोलेश साहु उर्फ पिन्टु ग्राम छाछी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मकान मे अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर, अंदर रखे सोने चांदी के आभुषण, नकदी रकम तथा घर के सामने खडी क्रेटा कार को चोरी कर ले गया है जिस पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 331(3) 305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा घटनास्थल का सुक्ष्म निरीक्षण के साथ, एफएसएल की टीम द्वारा भी घटनास्थल का विधिवत निरीक्षण किया गया। साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का भी अवलोकन* किया गया।

प्रकरण की जांच एवं विवेचना के दौरान संदेही दिलीप कुमार कश्यप को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर अंदर प्रवेश कर चोरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी से चोरी किये गये मशरूका में से 01 क्रेटा कार CG22 W 5289, सोने के जेवर, नकदी रकम, जक मोबाइल एवं स्मार्ट वाच सहित कुल किमती ₹11,01,900 को बरामद करने में सफलता मिली है। साथ ही प्रकरण में आरोपी से चोरी मे प्रयुक्त मोटरसायकल, 02 नग कटर, गुलाबी रंग का टार्च एवं 02 नग मोबाइल को भी जप्त किया गया है। आरोपी को आज दिनांक 19.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही हैै। सम्पूर्ण कार्यवाही मे उनि एस.आर नायक, प्रआर राजु टण्डन, भीम साहु आरक्षक मृत्युंजय महिलांगे, प्रताप बंजारे, कमलेश्वर बर्मन एवं थाना गिधौरी से आरक्षक सुजीत तम्बोली, अमीर राय का विशेष योगदान रहा।

आरोपी- दिलीप कुमार कश्यप उम्र 22 साल निवासी ग्राम कटौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा

Leave a Reply

Back to top button