छत्तीसगढ़

अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों की ट्रिपल सवारी.. कॉन्स्टेबल ने रोकने की कोशिश करते वायरलेस सेट से सिर पर किया वार.. एसएसपी ने आरक्षक को किया निलंबित..

रायपुर
राजधानी के अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर ट्रिपल सवारी तेलीबांधा से लौट रहे थे, ट्रैफिक कॉन्स्टेबल राजनारायण ध्रुव ने रोकने की कोशिश करते हुए अपने वायरलेस सेट से सिर पर वार कर दिया जिससे एक जूनियर डॉक्टर का सिर फट गया। अपने साथी को लहूलुहान देखकर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी गुस्से में आ गए और हड़ताल की धमकी दे डाली। इस घटना के बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक राजनारायण ध्रुव को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे शिवांश सिंह अपने कुछ साथियों के साथ स्कूटी में ट्रिपल सवारी तेलीबांधा की ओर से लौट रहे थे। रास्ते में तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल राजनारायण ध्रुव ने इन युवकों को रोकने की कोशिश करते हुए अपने वायरलेस सेट से सिर पर वार कर दिया। शिवांश स्कूटी से लड़खड़ा गए और आगे निकल गए। उन्हें चोट लग चुकी थी, अंबेडकर अस्पताल में ही उनका इलाज किया गया। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने बताया कि शिवांश का सिटी स्कैन कराया गया जहां दिमाग में ब्लड आने की बात पता चली। प्राथमिक उपचार के बाद शिवांश की अस्पताल में ही देखरेख की जा रही है।

इस घटना के सामने आने के बाद अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का गुस्सा फूटा। उन्होंने पुलिस पर आम लोगों के साथ इस तरह की ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिवांश को डंडे से मारा गया है। अब खबर है कि रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक राजनारायण ध्रुव को इस मामले में निलंबित कर दिया है।

Back to top button