छत्तीसगढ़

CG -बैकुंठपुर नगर पालिका में कांग्रेस को झटका..कांग्रेस बहुमत के बाद भी सीट नहीं बचा पाई, कैसे बीजेपी की नविता शिवहरे को जीत मिली जानिए ..

रायपुर

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका में कांग्रेस को झटका लगा है, यहां बहुमत के बाद भी कांग्रेस अपना नगर पालिका अध्यक्ष नहीं बना सकी है। यहां फैसला पर्ची निकालकर किया गया। इस सीट पर बीजेपी की नविता शिवहरे को जीत मिली है।
चुनाव परिणामों में यहां कांग्रेस के 11, बीजेपी के 7 और 2 अन्य उम्मीदवार चुनाव जीत के आए थे। परिणामों के बाद ये लगभग तय था कि कांग्रेस अपना नगर पालिका अध्यक्ष बनाएगी।अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने साधना जायसवाल को उम्मीदवार बनाया था। वहीं बीजेपी ने नविता शिवहरे को मैदान में उतारा था। शनिवार को जब परिणाम आए तो दोनों को 10-10 वोट मिले। मुकाबला टाई हो गया। फिर फैसला पर्ची निकालकर किया गया। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी नविता शिवहरे को जीत मिली है। नविता वार्ड नंबर 12 से पार्षद चुनी गई हैं।

Back to top button