क्राइमछत्तीसगढ़

तपकरा पुलिस ने गांजा तस्करी के फरार आरोपी बलिया से किया गिरफ्तार..एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध…

 

तपकरा

तपकरा पुलिस ने गांजा तस्करी के फरार आरोपी को ग्राम-जमुई थाना-सिकंदरपुर जिला-बलिया (उत्तप्रदेश) से किया गिरफ्तार।आरोपी जितेन्द्र गोड़ उम्र 34 वर्ष निवासी-जमुई थाना-सिकन्दरपुर जिला-बलिया (उत्तप्रदेश) के विरूद्ध थाना-तपकरा में अपराध क्रमांक 35/21 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।

तपकरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 45.655 किलोग्राम कीमती लगभग 03,37,500/-रूपये का मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन होंडा सिटी कार नंबर DL3CBA1066 को जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

आरोपी जितेन्द्र गोड़ उम्र 34 वर्ष निवासी-जमुई थाना-सिकन्दरपुर जिला-बलिया (उत्तप्रदेश) जो जप्त होंडा सिटी कार का वाहन स्वामी है, गांजा तस्करी के दौरान 01 अन्य वाहन से पुलिस की रेकी करते हुए जा रहा था जो घटना दिनांक से फरार था, जिसकी पता-तलाश तपकरा पुलिस के द्वारा की जा रही थी, सायबर सेल पुलिस कार्यालय जशपुर की सहायता से फरार आरोपी का लोकेशन जमुई थाना-सिकन्दरपुर जिला-बलिया (उत्तप्रदेश) पता चलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तपकरा पुलिस टीम के द्वारा जिला-बलिया (उत्तरप्रदेश) में आरोपी के ग्राम-जमुई थाना-सिकंदरपुर में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

आरोपी को थाना-तपकरा लाकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 08-08-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। कार्यवाही एवं फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक श्री एल.आर. चौहान, स0उ0नि0 अजय लकड़ा, आरक्षक क्र. 392 अमित कुमार त्रिपाठी, आरक्षक क्र. 639 दीपक बंजारे, आरक्षक क्र. 158 प्रवीण कुमार तिर्की की सराहनीय भूमिका रही है।

Back to top button