रायपुर
राजधानी में दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गईं है, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया । जिससे गाड़ी की लंबी कतार लग गई, वही घटना के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।
बताया जा रहा है की पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव के मुताबिक शाम 5 बजे के आसपास संजय नगर निवासी महिला भगवती घृतलहरे उम्र 45 वर्ष तालाब से नहा कर आ रही थी। महिला ने रिंग रोड में गलत रास्ते से सड़क पार करने के प्रयास किया उस दौरान सामने से आ रही ट्रक ने महिला को चपेट में ले लिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने आक्रोशित हो गए ट्रक को घेर लिया था । जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम ने सभी को समझाइश देकर वापस भेज दिया गया है।