राजनांदगांव
शासकीय मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में बीती रात आईसीयू में ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने के बाद वार्ड में धुआं भर जाने से दम घुटने से एक मरीज की दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 2:00 बजे आईसीयू में सिलेंडर फटने से वार्ड में जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद वार्ड में भर्ती मरीजों व परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आईसीयू में मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. कलेक्टर टीके वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा घटना के संबंध में कालेज प्रबंधन से जानकारी ली गई है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।