नेशनल

आंगन और बगीचे में भूलकर भी न लगाएं ये पेड़-पौधे..हो सकती है सांपों की एंट्री..

बहुत से लोगों तरह-तरह के पेड़-पौधे अपने घर के आंगन, छत, बालकनी या गार्डन एरिया में लगाना पसंद करते है। सही भी है क्योंकि जितने पेड़-पौधे आपके आसपास होंगे, उतनी ही आपको स्वच्छ हवा मिलेगी। कुछ ऐसे भी पौधे लोग लगा लेते हैं, जो सांपों (Snake) का बसेरा होता है। कुछ पेड़-पौधों की गंध सांपों को पसंद नहीं होती तो कुछ को ये अपना ठिकाना बना लेते हैं। इन्हीं पर वे लटके, चिपके या छिपकर बैठे रहते हैं। नागदौना, लेमनग्रास, गरुड़ वृक्ष, सर्पगंधा आदि कुछ ऐसे ही पेड़ हैं जिनकी गंध से कुछ सांप दूर भागते हैं। हम आपको बता रहे हैं उन पेड़-पौधों के बारे में जिन्हें गलती से भी अपने घर के आंगन, गार्डन में लगा लिया तो सांपों की एंट्री शुरू हो जाएगी।

चंदन का पेड़- कुछ पेड़ सांपों के लिए घर और भोजन का मुख्य स्रोत होते हैं. उन पेड़ों पर अधिक रहना पसंद करते हैं, जिनमें पत्ते बहुत घने हों या जो खोखले हों. खबरों के अनुसार, साइंस ने भी ये साबित कर दिया है कि सांपों में सूंघने की क्षमता जबरदस्त होती है. चंदन के पेड़ पर सांप अधिक रहते हैं, क्योंकि ये खुशबूदार पेड़ है. ये चमेली, रजनीगंधा के आसपास भी अधिक रहते हैं. सांप को ठंडी, अंधेरी जगह भी रहने के लिए पसंद आती हैं. ये बॉडी टेम्परेचर को कंट्रोल में रखने के लिए भी चंदन के पेड़ के आसपास रहते हैं. चंदन में कूलिंग एफेक्ट होता है, इसलिए सांप आपको इस पेड़ पर जरूर दिख जाएंगे

नींबू के पेड़- क्या आप जानते हैं कि नींबू का पेड़ एक ऐसा पेड़ है, जहां आसपास सांप रहना पसंद करते हैं? संभवत: ऐसा इसलिए है क्योंकि इस खट्टे फल को कीड़े-मकौड़े, चूहे, पक्षी खाते हैं और यहां डेरा बसाए रहते हैं. इनके शिकार करने के लिए भी सांप यहां मंडराते हैं. यदि आपके आंगन या बगीचे में नींबू का पेड़ है तो नजर बनाए रखिएगा.

देवदार का पेड़- कहा जाता है कि इस पेड़ पर भी सांप रहते हैं. देवदार का पेड़ वैसे तो जंगलों में अधिक पाया जाता है और ये बड़े भी काफी होते हैं. इससे सांपों को छांव मिलता है और ठंडक का अहसास भी होता है. तो आपके घर के आसपास देवदार का पेड़ है तो अलर्ट रहें.

क्लोवर प्लांट- ये पौधा जमीन से बहुत ऊपर नहीं उगता है. क्लोवर प्लांट को तिपतिया घास, ट्रेफ़ोइल भी कहा जाता है. जमीन से सटे होने के कारण सांप इसके नीचे आसानी से छिपकर आराम फरमाते हैं. खुद को ठंडक प्रदान करते हैं. इसके नीचे ये आसानी से कवर हो जाते हैं और सेफ महसूस करते हैं. क्लोवर प्लांट के पास आप रहें तो छानबीन जरूर कर लें वरना मुफ्त में जान गंवानी पड़ सकती है.

सरू का पौधा- क्या आपके घर के आसपास, आंगन या गार्डन में सरू (Cypress) का पौधा है? तो संभलकर रहें, क्योंकि ये एक सजावटी पौधा है, जिसकी पत्तियां बारीक होती हैं और ये झाड़ीनुमा होता है. ये पौधा देखने में खूबसूरत होता है. ये आकार में घना नजर आता है, जिसमें सांप आसानी से छिप जाते हैं.

जैस्मिन- इस पौधे के आसपास भी सांप रहना पसंद करते हैं. यह एक छायादार पौधा है. बहुत से लोग घर में सुख-समृद्धि, सकारात्मकता लाने और घर को सुगंधित बनाए रखने के लिए जैस्मिन का पौधा लगाते हैं.

Leave a Reply

Back to top button