छत्तीसगढ़

CM बघेल एक्शन में फिल्म नायक की तरह इधर निर्देश उधर विभाग से CMO का सस्पेंशन ऑर्डर आया..

रायपुर

CM बघेल एक्शन में  आए वो भी फिल्म नायक की हीरो की तरह इधर CMO को सस्पेंड करने निर्देश दिए और उधर  नगरीय प्रशासन विभाग से CMO का सस्पेंशन ऑर्डर टाइप होकर आया CMO के हाथो में आया.

भेंट मुलाकात के दौरान शशिकला जी ने गरीबी रेखा से नाम कटने की शिकायत की कुसमी नगर पंचायत के CMO को सस्पेंड कर दिया है.

 

CM ने  सोशल मीडिया से कहा लगातार निर्देशित करने और हिदायत के बावजूद भी अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो कार्यवाही निश्चित है, इतना समझ लें.

Back to top button