रायपुर
राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ये तस्कर तेलीबांधा इलाके में एमपी की शराब का अवैध परिवहन कर लाई जा रही थी। मौके से पुलिस ने CG 04-LX-8409 नंबर की ईको स्पोर्ट्स वैन से गोवा ब्रांड शराब की करीब 35 पेटी जब्त किया है.लगभग अंग्रेजी शराब की कीमत 2,50,000 रुपये बताया जा रहा है। ये तेलीबांधा थाना इलाके का मामला है। रायपुर एसएसपी के दिशा निर्देश पर तेलीबांधा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी में दिनेश साहू पिता नारायण साहू उम्र 25 साल निवासी शीतला मंदिर के पास थाना गोबरानवापारा रायपुर। राजेश मरकाम पिता कन्हैया राम मरकाम उम्र 31 साल निवासी ग्राम खर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी।अजय सिंह पिता स्व0 साधु सिंह उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर धमनी कालोनी गोबरानवापारा रायपुर। तोस मल्होत्रा पिता गोर्वधन उम्र 24 साल निवासी पारागांव गोबरानवापारा रायपुर।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विनीत दुबे थाना प्रभारी तेलीबांधा, सउनि. पीर मोहम्मद, सउनि. अतुलेश राॅय, आर. रंजीत पिल्ले, विजय कुमार सिदार, अरविंद यादव, दानेश्वर वर्मा, आशीष पाण्डेय, अमित सिन्हा, हेमन्त गिलहरे एवं राजकुमार देवांगन थाना तेलीबांधा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कोरबा में कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत
कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत के कुर्सियां गांव में एक पारिवारिक समारोह (छट्ठी) में परोसे गए कच्ची शराब के सेवन से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। समारोह में करीब 13 लोगों ने कच्ची शराब पिया, लेकिन तीन लोग ही प्रभावित हुए। प्रारंभिक तौर पर जहरीली शराब की आशंका जताई जा रही। वहीं पुलिस का कहना है कि जिस स्थान से शराब खरीदी गई थी, उसे एक दर्जन से अधिक लोगों ने पिया। जहरीली होने से सभी पर असर होता। अधिक शराब पीने की वजह से मौत की संभावना है।बता दें कि यहां रिटायर्ड डिप्टी रेंजर छठी कार्यक्रम समारोह में हुए थे शामिल। जहा कच्ची शराब पीने के बाद ये घटना हुई है इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।