दुर्ग
पुलिस में वर्षों से सेवा देने वाले हवलदार की बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है हैरानी की बात यह है कि इस मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक आरक्षक ही है। पुलिस ने हवलदार की बेटी से शादी का प्रलोभन देकर अनाचार करने के आरोप मे नेवई थाना के सिपाही पुलेश्वर साहू के खिलाफ दुर्ग कोतवाली थाना मे FIR NO 907/ 2020 भादवि की धारा 376,376(2)N के तहत अपराध दर्ज कर लिया है, वही आरोपी सिपाही फरार बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार हवलदार की 23 साल की बेटी ने पुलिस मे लिखित शिकायत किया कि दिसंबर 2019 मे सोशल मीडिया के माध्यम से पीडिता की सिपाही से पहचान हुई। जनवरी 2020 से एक दूसरे से मुलाकात करने लगे इसी बीच शादी का प्रलोभन देकर सिपाही ने हवलदार की बेटी से कई बार अनाचार किया पिछले महीने सिपाही ने शादी से मना कर दिया पीडिता के अनुसार आरोपी सिपाही पूर्व से ही शादी शुदा है हवलदार की बेटी MSC की पढ़ाई करती है जबकि आरोपी सिपाही 5 दिसंबर से ड्यूटी से गायब है,सिपाही की पदस्थापना नेवई थाना मे है।