रायपुर
नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस आज के दिन को विश्वास घात दिवस के रूप में मना रही है.राजीव भवन मे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. इस दौरान मोहन मरकाम ने नोटबंदी किए जाने को लेकर पीएम मोदी को देश की जनता से माफी मांगने की बात कही।
मीडिया से चर्चा करते हुए PCC चीफ मोहन मरकाम ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तक काला धन क्यों नहीं वापस आया। आतंकवादियों के पास से 2 हजार के नए नोट कहां से आए हैं. पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को गिराने का काम किया है।
मोहन मरकाम ने कहा कि पीएम ने कहा था कि नए नोट से भ्रष्टाचार रुकेगा। लेकिन भाजपा ने जमकर भ्रष्टाचार किया है. भाजपा ने वादा था कि 2020 तक देश की अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी. लेकिन स्थिति और खराब हो गई है. नोटबंदी से करोड़ों लोगों का रोजगार चले गया है।