रायपुर
रायपुर में कोरोना का कहर जारी है. दोपहर तक राजधानी में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. VIP स्टेट,हीरापुर,कोटा,माना,क्रेस्ट ग्रीन,भाठागांव,शिवानंद नगर,आरंग,शंकर नगर,मठपुरैना,मंगल बाजार,टिकरापारा,महावीर नगर ईदगाभाटा,चौबे कॉलोनी,देवपुरी,राजा तालाब,राजेंद्र नगर इलाकों से नए मरीज मिले है.
आपको बता दे की कल देर रात प्रदेश में 117 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. इनमें रायपुर जिले से 91, बिलासपुर से 22,गरियाबंद से 2,बालोद से 1 और कबीरधाम से 1 मरीज थे. इस तरह से देर शाम मिले 245 मरीजों को मिलाकर सोमवार रात 11 बजे तक कुल 362 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी.