छत्तीसगढ़

जान को जोखिम में डालकर कुछ नियमों में ढील देंगे तो खतरा बना रहेगा : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

रायपुर

छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से ज्यादा संक्रमित इलाकों में कलेक्टरों को लॉकडाउन लागू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मंत्री लगातार लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं।

इसी क्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि लॉकडाउन की जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी की गई गाइडलाइन में अगर ढिलाई दी जाएगी तो कोरोना की चेन ब्रेक नहीं हो पाएगी।

आगे कहा कि जान है तो जहान है इसलिए यदि जान को जोखिम में डालकर कुछ नियम में ढील देंगे तो खतरा बना रहेगा। त्यौहार को देखते हुए सभी राशन दुकानों में खाद्यान्न की व्यवस्था पहले ही कर दी गई है। त्यौहार के दौरान किसी को अनाज की कमी नहीं होगी।

बता दें कि प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन रिकार्ड नए मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8005 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 2788 हो गई है। जबकि 5172 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Back to top button