छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में व्यापारी संघ ने बड़ा फैसला लिया है। व्यापारी संघ ने दोरनापाल में सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खोलने का फैसला लिया है और 2 बजे के बाद दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है। व्यापारियों ने यह फैसला 28 जूलाई से लागू करने को तय किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन की अवधि को अब 6 अगस्त तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिलों में कोरोना संक्रमण वाले इलाकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेंगे।