रायपुर
बीती रात संयासी पारा सोलापुरी माता मंदिर में मंदिर के बाहर व अंदर लोहे और स्टील की दो दान पेटी चोर उखाड़ ले गए थे जिसमें भगवान में चढ़ाए गए रकम लगभग ₹1000 चोरी हो गयी, बाहरी लोगों के मंदिर में प्रवेश वर्जित होने के कारण रकम कम थी चोरी की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज होते ही खमतराई पुलिस की टीम द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्परता से कार्यवाही की गई और संयासी पारा विजय नगर में टीम द्वारा लगातार पतासाजी की गई इस दौरान थाना क्षेत्र के ही निगरानी बदमाश ने महत्वपूर्ण सूचना दी कि कुछ लोगों को रात में घूमते देखा गया है तब संदेह के आधार पर दो अपचारी बालक व कोमल निषाद वर्दी राहुल राव निवासी विजय नगर भनपुरी को पकड़ा गया उनसे कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर चारों आरोपियों ने देर रात मंदिर की दानपेटी की चोरी करना बताया और चोरी की रकम को आपस में बांट लिए थे, चोरी की रकम आपस में बांटने के बाद दान पेटी को रेलवे किनारे दलदल में फेंक दिया जिसे चोरों द्वारा निकाल कर पेश करने पर जब तक किया गया थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश मनीष साहू द्वारा समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर लगातार तीन घटनाओं में पुलिस की मदद किया है वह आचरण में सुधार हो रहा है आरोपियों से चोरी रकम 1000 और 2 दान पेटी बरामद किया गया है ।