छत्तीसगढ़

हार्डवेयर दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार…

बीजापुर

जिला मुख्यालय स्थित सेट्रल बैंक के पास स्थिति हार्डवेयर दुकान से 23-24 जुलाई की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर द्वारा शटर तोड़कर नगदी रकम चोरी कर ले गये थे। प्रार्थी नरेन्द्र पाण्डे की रिपोर्ट पर थाना बीजापुर में अपराध क्रमांक 76/2020 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान आवेदक नरेन्द्र पाण्डे द्वारा दुकान में अल्पकालीन काम करने वाले मजदूर ग्राम उसूर निवासी अजीत रेंगा के उपर शंका होना बताया। थाना बीजापुर से टीम बनाकर आवेदक के बताये अनुसार संदेही अजीत रेंग उम्र 19 वर्ष निवासी थाना पारा उसूर के सकुनत पर दबिश देकर पकड़ा गया।

पकड़े गये संदेही से पूछताछ पर दिनांक घटना को अपने साथी आरोपी अमरजीत सिन्हा उम्र 21 वर्ष निवासी राउतपारा बीजापुर के साथ मिलकर योजना बनाकर दुकान का शटर तोड़कर दुकान में घुसकर गल्ले से नगदी 80 हजार रुपए चोरी करना बताये। आरोपी अजीत रेंगा के कब्जे से 11000/- नगद एवं 1 स्मार्ट फोन कीमत 10000/ एवं आरोपी अमरजीत सिन्हा के कब्जे से 28100/- रूपये नगद बरामद किया गया। 25 जुलाई को थाना बीजापुर में  गिरफ्तारी के बाद रविवार को न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश कर न्यायिक  रिमाण्ड पर भेजा गया।

Back to top button