छत्तीसगढ़

BREAKING NEWS : PET, PPhT, PPT और PMCA की परीक्षाएं कैंसिल.. प्राप्तांको के आधार पर होगा एडमिशन.. पढ़िये आदेश..

 

रायपुर

व्यापम द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा PET, PPhT, PPT एवं PMCA में इस बार प्रवेश प्राप्तांको के आधार पर होगा, प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस बाबत आदेश आदेश जारी कर दिए गए हैं।इस बार राज्य में PET, PPHT, PPT और  PMCA की परीक्षाएं नहीं होगी। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने सत्र 2020-21 के लिए तकनीक पाठ्यक्रम बैचलर आफ इंजीनियरिंग, बैचलर आफ फार्मेसी, डिप्लोमा इम फार्मेसी, डिप्लोमी इन इंजीनियरिंग और मास्ट आफ कम्प्युटर एप्लीकेशन की प्रवेश परीक्षा अंकों के आधार पर किया जायेगा।

Back to top button