रायपुर
रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार 3 अगस्त को है। कोरोना संक्रमण की वजह से रायपुर सेंट्रल जेल समेत प्रदेश की सभी 33 जेलों में इस बार रक्षाबंधन पर किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जाएगा। बहनें अपने भाइयों से इस बार न मिल पाएंगी और न ही राखी बांध सकेंगी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। सभी जेल प्रभारियों को यह निर्देश दे दिया गया है। डाक से आने वाली राखियों को सैनिटाइज करने के बाद संबंधित कैदियों को देने को कहा गया है। रक्षाबंधन पर सभी कैदियों के लिए विशेष भोजन बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञातव्य है कि रक्षाबंधन के अवसर कैदियों को राखी बांधने के लिए हर साल जेल प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की जाती है।