छत्तीसगढ़

कोरोना पॉजिटिव जवान के खिलाफ थाने में शिकायत…अस्पताल ले जाने के दौरान एंबुलेंसकर्मी को पीटा…मामला दर्ज

छत्तीसगढ़

घटना कांकेर जिला का है जहाँ सेना के जवान ने 108 एंबुलेंस कर्मचारी के साथ मारपीट की है बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कोविड अस्पताल ले जाने के दौरान जवान को किसी बात से गुस्सा आ गया और उसने कर्मचारी के गाली गलौच करते हुए उस पर हाथ उठा दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए एंबुलेंस कर्मचारियों ने सेना के जवान के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली थाना पुलिस ने जवान के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।आपको बता दें कि जिले में तेजी से कैंप में रह रहे जवान संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस बीच कर्मचारियों के साथ मारपीट का यह पहला मामला है।

Back to top button