छत्तीसगढ़

केशकाल में दर्दनाक सड़क हादसा…सरिये से भरा ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त… चालक को बीच रास्ते आई झपकी… पेड़ और लोहे के बीच फंसा ड्रायवर…मौके पर ही मौत

केशकाल

विशाखापट्टनम से लोहे का सरिया लोड कर रायपुर आ रही एक ट्रेलर केशकाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे केशकाल में ट्रेलर ड्रायवर के कंट्रोल से बाहर हो गया और पेड़ से जा टकरया।हादसे में ट्रेलर में लोड लोहे का सरिया आगे की ओर खिसक गया, जिससे ड्रायवर पेड और लोहे के बीच फंस गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला जा सका और इलाज के लिए एंबुलेंस वाहन से केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि ड्रायवर को झपकी आने के चलते यह दुर्घटना हुई है। ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेसी 9255 में लोहे का सरिया लेकर नेशनल हाइवे-30 से विशाखापट्टनम से रायपुर आ रही थी। इसी बीच केशकाल के खालेमुरवेंड गांव के पास चालक को नींद आ गई और स्टेयरिंग से कंट्रोल फैल हो गया और विशाल पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में लोड लोहे का सरिया सामने की ओर खिसक गया, जिसके चलते ट्रेलर के चालक का आधा शरीर पेड़ व ट्रेलर के बीच फंस गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और क्रेन और जेसीबी वाहन मालिकों से संपर्क किया, लेकिन उनसे कोई सहायता नहीं मिली। थोड़ी ही देर में तहसीलदार भी घटनास्थल पहुंचे। वन विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से कटर व कुल्हाड़ी से पेड़ को काटने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Back to top button