छत्तीसगढ़

CG- पुलिस महकमे के निरीक्षकों को प्रमोशन..पदोन्नत कर 59 उप पुलिस अधीक्षक बनाये गये,आदेश जारी..

रायपुर। पुलिस महकमे के 59 निरीक्षकों को पदोन्नत कर उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया। यह पदोन्नति 1999-2000 बैच के निरीक्षकों को पदोन्नति दी गई है।

पीएससी में डीपीसी के बाद गृह विभाग ने इंस्पेक्टरों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। इनमें 46 इंस्पेक्टरों का प्रमोशन हुआ है। इनके अलावा 7  सहायक सेनानियों की भी पदोन्नति दी गई है। प्रमोशन के बाद इन सभी डीएसपी की अब पोस्टिंग के लिए नोटशीट चलेगी। गुह विभाग से फाइल चलकर गृह मंत्री से होते मुख्यमंत्री तक जाएगी। चूकि राजपत्रित अधिकारी की सेवाएं मुख्यमंत्री के अधीन आती हैं।

aadesh

Leave a Reply

Back to top button