छत्तीसगढ़

माओवादियों ने खेला खूनी खेल, कांग्रेस कार्यकर्ता को कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट..

बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत का खेल खेला है। उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नक्सलियों ने इस खूनी वारदात को रविवार देर रात अंजाम दिया। (Naxal attack on political worker) कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की हत्या घर से कुछ ही दूरी पर धारदार हथियार से निर्ममता से कर दी गई। इस वारदात के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बड़े भाई को भी नक्सलियों ने मारा था

बीते 24 अक्टूबर 2024 में मृतक नागा के बड़े भाई तिरुपति भंडारी को ग्राम उसूर के पास दिनदहाड़े नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा था। नक्सलियों द्वारा नागा भंडारी की हत्या किए जानें की फिलहाल पुलिस ने पुष्टि नही की है। घटना स्थल पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Back to top button