छत्तीसगढ़

BREAKING : सिविल लाइन इलाके में आत्मदाह करने वाले युवक की मौत… 24 दिनों से अस्पताल में चल रहा था इलाज

रायपुर

राजधानी रायपुर के सिविल लाइन इलाके में आत्मदाह करने वाले युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। घटना के बाद बीते करीब 24 दिनों से युवक हरदेव सिन्हा अस्पताल में भर्ती था। आग से उसका शरीर 65 फीसदी तक झुलस गया था। डॉक्टरों के लंबे और कड़े प्रयास के बावजूद युवक को बचाया नहीं जा सका। उसने बीती रात अस्पताल में दम तोड़ दिया।आपको बता दें कि धमतरी के तेलीनसत्ती गांव के रहने वाले 27 वर्षीय हरदेव सिन्हा ने बीते 29 जून को सिविल लाइन इलाके में आत्महत्या की कोशिश की थी। उसने खुद को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद सुरक्षा जवानों ने किसी तरह आग बुझाई और युवक को आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया था, यहां से प्राथमिक उपचपार के बाद उसे कालड़ा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। इलाज में चिकित्सकों ने उसकी स्थिति लगातार गंभीर बताई थी और आज उसकी मौत हो गई।

Back to top button