छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली के पावन तिथि म तेंदूमुड़ी गाँव के गौठान म खेती किसानी के औजार के पूजा करके प्रदेस के सुख-समृद्धि के प्रार्थना करेव अऊ छग सरकार के किसान हितैसी योजना गोधन न्याय योजना के शुभारंभ कर गोबर खरीदी के लेखा जोखा के हिसाब रखे खातिर खाताबुक के विमोचन करेव। pic.twitter.com/tkzvMx9F6T
— Umesh Nandkumar Patel (@umeshpatelcgpyc) July 20, 2020
रायगढ़
छत्तीसगढ़ के उच्चशिक्षा मंत्री खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल द्वारा आज हरेली त्यौहार के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हरेली त्यौहार के उपलक्ष में आज रायगढ़ खरसिया उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल गोधन न्याय योजना का ग्राम पंचायत तेंदूमुड़ी में शुभारंभ किया गया। इस शुभअवसर पर रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार दो रुपए किलो में गोबर क्रय करेगी जिससे रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और गोबर का कंपोस्ट खाद बनाकर खेती में उपयोग किया जाएगा। गोबर खरीदी का लेखा जोखा रखने के लिए एक खाताबुक का भी विमोचन किया है। हिंदू धर्म में गोबर का कितना महत्व यह किसी से छुपा नहीं है। आज पवित्र गोबर को छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष महत्व देते हुए गोधन न्याय योजना की शुरुआत की है। आज एक नया छत्तीसगढ़ पूरे देश ने देखा जा रहा है ।