रायपुर
प्रदेश के राजधानी स्थित सीएम हाउस में हरेली पर्व का उल्लास देखने को मिला । सीएम भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में कृषि उपकरणों की पूजा की, इसके बाद सीएम ने गायों को तिलक लगाकर चारा-अन्न और कलेवा खिलाया। सीएम हाउस में पारंपरिक गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया था।
सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के राजकीय वन पशु ‘वन भैंसा’ के चित्र का भी अनावरण किया । सीएम भूपेश बघेल गेड़ी भी चढ़े। इसके बाद उन्होंने नीम पत्तियों को चौखट पर लगाया और भौंरा भी चलाया ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- गोधन न्याय योजना के’ तहत हर गांव में गोठान समिति और स्वंयसेवी समूह बनाए जाएंगे। लोगों से 2रु./किलो के हिसाब से गोबर खरीदा जाएगा। गोबर से बनने वाली वस्तुओं का निर्माण किया जाएगा, प्रमुख रूप से वर्मी खाद 8रु./किलो के हिसाब से सरकार द्वारा खरीदी जाएगी।