सरगुजा
उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसा स्थित च्वाइस सेंटर में 13 जुलाई को एक लुट की वारदात सामने आई थी। च्वाइस सेंटर के संचालक राम सिंह ने उदयपुर थाने में अज्ञात आरोपियों को खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। 13 जुलाई की शाम करीब 7 बजे राम सिंह दुकान बंद कर अपने घर जाता इससे पहले तीन नकाब पोश बदमाश दुकान के अंदर आए और कट्टे की नोक पर लुट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने पीडित के पास से 40 हजार नगद और 2 नग मोबाईल लुटा था। पीडित की शिकायत पर उदयपुर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इधर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रतन लकड़ा, सिकंदर एक्का और दीलीप मिंज नाम के तीन आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने तीनो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तमाल हुवे 2 नग देशी कट्टा सहित कारतुस, 13 हजार रूपये नगद , 2 नग मोबाईल औऱ बाईक जप्त की हैं। वही पुलिस ने लुट के तीनो आरोपियों को जेल भेज दी हैं।