दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मेडिकल काॅलेज के दौरे पर निकले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में भिड़ गई। हादसे में तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि दुर्घटना के दौरान वाहन सवार सभी व्यक्ति बाल-बाल बच गये।
आज 25 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल दुर्ग जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जिले के सभी विधायकों के साथ जिला अस्पताल के निरीक्षण पर निकले थे। जैसे ही उनका काफिला दुर्ग सूर्या माॅल चौक के पास पहुंचा ही था कि अहिवारा के पूर्व विधायक सांवलाराम डहरे की गाड़ी का ड्राइवर ओवरटेक करने लगा। इतने में आगे चल रहे अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया, तभी पीछे से आ रही पूर्व विधायक की गाड़ी ने अहिरवारा विधायक की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना होते ही काफिले की सभी गाड़ियों के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। इसी बीच पीछे से आ रही दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की गाड़ी ने पूर्व विधायक की स्काॅर्पियों को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में तीनों गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनिमत रही कि हादसे के दौरान गाड़ियां तेज रफ़्तार में नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। फिलहाल गाड़ी में मौजूद किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। एक्सीडेंट के बाद थोड़ी देर के लिए कफिले की गाड़ियां एक ही जगह रूक गई थी, फिर जैसे ही स्थिति सामान्य हुई गाड़ियां फिर से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।