कांकेर
भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के चुनाव में गुरदीप सिंह ढींढसा ने जीत दर्ज की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर मुकेश ठाकुर ने बाजी मारी है. भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सह सचिव पद के लिए दो खेमों में सीधा मुकाबला था.परिवहन संघ का चुनाव शनिवार को तहसीलदार और निर्वाचन अधिकारी आनंद राम नेताम की देखरेख में संपन्न हुआ. सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 2 बजे तक चला. जिसमें परिवहन संघ के 318 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लंबे अरसे के बाद हुए परिवहन संघ चुनाव को लेकर नगर में काफी सरगर्मी थी और पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा का विषय बना हुआ था. इस चुनाव में दो खेमों के लोग आमने-सामने थे. सभी पदों के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में थे, चुनाव में दोनों खेमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, एक खेमे को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव के पद पर जीत मिली तो वहीं दूसरे खेमे में कोषाध्यक्ष और सचिव पद गई.