छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में शिक्षिका से रिश्वत मांगने वाले BEO हटाए गए, बाबू को किया गया सस्पेंड..

बिलासपुर। शिक्षा विभाग के भ्रष्ट बाबू और बीईओ पर कार्यवाही की गाज गिरी है। शिक्षिका ने कलेक्टर से जनदर्शन में शिक्षक पति के मृत्यु के बाद उनके स्वत्वों के भुगतान के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक के द्वारा 1 लाख 24 हजार रूपये राशि मांगने की शिकायत की थी। जिसको टीएल मीटिंग में रख कलेक्टर अवनीश शरण ने जांच करवाई। जांच में मामले की पुष्टि होने पर लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। वही खंड शिक्षा अधिकारी को हटा दिया गया है।

कलेक्टर अवनीश शरण ने 10 मार्च को हुई टीएल की बैठक में इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का निर्देश दिया था। सहायक शिक्षिका एलबी शासकीय प्राथमिक शाला औछिनपारा विकासखंड कोटा नीलम भारद्वाज द्वारा 7 मार्च को शिकायत करते हुए बताया गया था कि उनके पति स्व. पुष्कर भारद्वाज शिक्षक थे। उनकी मृत्यु उपरांत देय स्वत्वों के भुगतान के एवज में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा के लिपिक एकादशी पोर्ते के द्वारा एक लाख 24 हजार रूपये की मांग की जा रही है। शिकायत पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश कलेक्टर अवनीश शरण ने दिए। जांच अधिकारी ने ,21 मार्च को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

अपने अभिमत में जांच अधिकारी ने बताया हैं कि बीईओ कोटा विजय टांडे एवं लिपिक एकादशी पोर्ते की मिलीभगत से मृत शिक्षक के परिवार की राशि को रोककर रखने,संबंधित को भुगतान नहीं करने एवं लेनदेन की मंशा रखने एवं शिकायतकर्ता के शिकायत की पुष्टि हुई है। जिसके चलते सहायक ग्रेड–2 एकादशी पोर्ते लिपिक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा को कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Back to top button