छत्तीसगढ़

आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या… पुलिस हिरासत में आरोपी…

बिलासपुर

मोहल्ले में नशा करने से मना कर युवक को भारी पड़ गया, आदतन नशेड़ी युवक ने धारदार हथियार से मोहल्ले के ही एक युवक को मौत के घाट उतार दिया, घटना देर रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कतियापारा के संतोषी मंदिर के पास की है, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।कोतवाली थाना क्षेत्र के वर्मा मोहल्ला निवासी नवल दुबे नशा करने का आदी है, जिसे मोहल्ले के ही उदई चौक के पास प्रदीप वर्मा मोहल्ले में नशा करने और जुआ खेलने से मना करता था। जिसकी वजह उनके विवाद होता था, बीती रात कतियापारा मुख्य मार्ग पर स्थित एक किराना दुकान के पास दोनों बैठे थे। इसी बीच दोनों बीच फिर बहस हुई, जिससे गुस्साए नवल दुबे से धारदार चाकू से प्रदीप पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी भाग निकला, वही गंभीर रूप से घायल प्रदीप को मोहल्ले वालों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।कोतवाली टीआई कलीम खान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस आरोपी की पतासाजी में लग गई थी, शनिवार की तड़के उसे हिरासत में ले है, फिलहाल घटनाक्रम के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।

Back to top button