छत्तीसगढ़

BJP विधायक ने की आत्महत्या…जेब से मिला सुसाइड नोट…मचा हड़कंप

कोलकाता 

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से बीजेपी विधायक देबेन्द्र नाथ रॉय की मौत हो गई है। उनका शव बिंदल गांव में उन्हीं घर से करीब एक किलोमीटर दूर, एक दुकान के बाहर फांसी से लटका हुआ पाया गया है। विधायक के परिवार और बीजेपी के लोगों का दावा है कि देबेंद्र को पहले मारा गया और उसके बाद उन्हें फंदे पर लटकाया गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत का कारण आत्महत्या है या हत्या, ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।बंगाल के भाजपा राज्य संयुक्त महासचिव अमिताव चक्रवर्ती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देबेन्द्र नाथ रे भाजपा विधायक हेमताबाद, उत्तर दिनाजपुर का शव बिंदाल गांव में लटका हुआ पाया गया. लोगों का स्पष्ट मत है कि उसे पहले मारा गया और फिर लटका दिया गया’.

Back to top button