रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। बलरामपुर रामानुजगंज के एसपी लाल उमेद सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए मुख्यमंत्री सुरक्षा में पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।
वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री सुरक्षा पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को चौथी बटालियन भेजा गया है. वहीं लाल उमेद सिंह की जगह पर राजेश अग्रवाल को बलरामपुर जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही बस्तर के कमिश्नर श्यामलाल धावड़े प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कार्पोरेशन नियुक्त करते हुए प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।